BDA, Bulandshahar

Unautorized Area/Colonies

क्रं0 कालोनी का नाम नगर पालिका सीमा के अंतर्गत /बाहर अनुमानित क्षेत्रफल विकास कार्य की स्थिति
1. न्यू राजनगर कॉलोनी, रजवाहे के बगल में, भूड अन्तर्गत 06 एकड़ विकास प्रारम्भ
2. पन्नी नगर (रेलवे लाइन से लगी पश्चिम की ओर) अन्तर्गत 25 एकड़ विकास कार्य पूर्ण
3. इस्लामाबाद, निकट साठा, मामन रोड अन्तर्गत 03 एकड़ विकास कार्य पूर्ण
4. शास्त्री नगर, शिकारपुर बाई पास रोड, मध्य गंगा कैनाल के निकट बाहर 18 एकड़ विकास कार्य पूर्ण
5. शिकारपुर बाई पास पर गोमती प्रोडक्ट के सामने बाहर 06 एकड़ विकास प्रारम्भ
6. अनूपशहर प्राइवेट बस स्टैंड के ठीक सामने बाहर 07 एकड़ विकास प्रारम्भ
7. राजकीय कृषि विद्यालय उत्तर-पूर्व दिशा में अन्तर्गत 01 एकड़ विकास प्रारम्भ
8. भूड चौराहे के निकट मेरठ रोड अन्तर्गत 05 एकड़ विकास कार्य पूर्ण
9. यदु विहार (शैल्टन होटल के सामने) अंतर्गत /बाहर 40 एकड़ विकास कार्य पूर्ण
10. मोहन नगर (हरि एन्क्लेव के पीछे) अन्तर्गत 05 एकड़ विकास कार्य पूर्ण
11. धर्म एन्क्लेव (हरि एन्क्लेव व रजवाहे के मध्य) अन्तर्गत 25 एकड़ विकास प्रारम्भ
12. गोल्डन कम्पाउन्ड, भूड अन्तर्गत 02 एकड़ विकास कार्य पूर्ण
13. रामा एन्क्लेव कॉलोनी के पीछे, रामा विहार एक्स0 अन्तर्गत 10 एकड़ विकास कार्य पूर्ण
14. सुशीला विहार I व II से लगी सुशीला विहार एक्स0 अन्तर्गत 18 एकड़ विकास कार्य पूर्ण
15. गिरधारी नगर से लगी गिरधारी नगर एक्स0 अन्तर्गत 25 एकड़ विकास कार्य पूर्ण
16. शान्ति नगर एक्स0 (शान्ति नगर व रेलवे लाइन से लगी) अन्तर्गत 20 एकड़ विकास कार्य पूर्ण
17. राधा नगर बाई पास रोड अन्तर्गत 25 एकड़ विकास कार्य पूर्ण
18. महालक्ष्मी नगर (शान्ति निकेतन के निकट) अन्तर्गत 05 एकड़ विकास कार्य पूर्ण
19. शान्ति निकेतन फेज-II अन्तर्गत 05 एकड़ विकास प्रारम्भ
20. देवीपुरा एक्स0 (आवास विकास परिषद व देवीपुरा-I के पीछे) बाहर 30 एकड़ विकास कार्य पूर्ण
21. ज्ञान लोक कॉलोनी निकट आवास विकास कॉलोनी बाहर # विकास कार्य पूर्ण
22. टीचर्स कॉलोनी, जी0 टी0 रोड बाहर 08 एकड़ विकास कार्य पूर्ण
23. अनुहार कॉलोनी, जी0 टी0 रोड बाहर 03 एकड़ विकास प्रारम्भ
24. फ्रेंड्स कॉलोनी, निकट नगर पालिका अन्तर्गत 02 एकड़ विकास कार्य पूर्ण
25. बलजीत विहार, जेवर रोड बाहर 03 एकड़ विकास प्रारम्भ
26. नैनसुख नगर, खत्रीवाड़ा के निकट अन्तर्गत 05 एकड़ विकास कार्य पूर्ण
27. हीरा कॉलोनी, दनकौर रोड बाहर 25 एकड़ विकास कार्य पूर्ण
28. शिवाजी रोड, दनकौर रोड बाहर 06 एकड़ विकास कार्य पूर्ण
29. गोरखी बगिया, गुलावठी रोड अन्तर्गत 08 एकड़ विकास प्रारम्भ
30. मुकंद विहार, एस0 डी0 एम0 कोर्ट के पास बाहर 05 एकड़ विकास कार्य पूर्ण
31. श्रीराम नगर, एस0 डी0 एम0 कोर्ट के पास बाहर 05 एकड़ विकास प्रारम्भ
32. हंस विहार, गैस गोदाम के निकट अन्तर्गत 08 एकड़ विकास कार्य पूर्ण
33. पालीवाल कॉलोनी, सम्राट सिनेमा के सामने अन्तर्गत 03 एकड़ विकास प्रारम्भ